IPL 2025 के 6 सबसे महंगे खिलाड़ी जाने कौन कौन इस साल के महंगे प्लेयर

IPl 2025 के Auction अलग रहा क्युकी कई नए-नए खिलाड़ी भी शामिल हुए है और इस साल के महंगे प्लेयर मे से एक बन गए है।

Source: Google

1. सबसे पहले मे ऋषभ पंत है जो इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है एक लंबे समय के बाद ipl मे एंट्री मारी है और 27 करोड़ मे लखनऊ टीम ने खरीद है।

 1. ऋषभ पंत

1. श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के खेलेंगे और श्रेयस 26.75 करोड़ मे पंजाब ने अपनी टीम शामिल किया।

2 .श्रेयस अय्यर

1. इस साल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ मे खरीदा है।

3 .वेंकटेश इय्यार

1. पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ipl 2025 मेगा ऑक्शन मे 18 करोड़ रुपये मे खरीदा है।

4.अर्शदीप सिंह

1. भारतीय स्पिन दिक्कत खिलाड़ी यूज़वेन्द्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये मे खरीदा है यूज़वेन्द्र चहल ने T20 मे किसी भारतीय और आईपीएल मे सबसे अधिक विकेट लिए है।

5 .यूज़वेन्द्र चहल

1. सिक्स नंबर पे है इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर है ipl मे उन्हे गुजरात टाइटन्स ने 15.75 करोड़ मे खरीदा है।

6 .जोश बटलर