मध्य प्रदेश l छतरपुर में राशन लेने गए पंकज प्रजापति की गोली मारकर हत्या के विरोध में समाज के लोगो ने न्याय न मिलने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है, सागर में बड़ी संख्या में छतरपुर से आये समाजजनों ने सागर के प्रजापति समाज के साथ पूर्व विधायक आर डी प्रजापति ने भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के बेंनर तले सागर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सागर कलेक्टर और आईजी को ज्ञापन सौपा है,

पूर्व विधायक ने बताया कि हत्या के दिन का वीडियो भी सामने आया है जिसमे स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह फायरिंग करके पंकज प्रजापति को गोली मारी गयी, उसके साथ गए आशीष प्रजापति को पैर में गोली लगी है, गोलीकांड के 5 घण्टे तक पंकज के बयान दर्ज नही किये गए, जबकि वह बार बार आरोपियों के नाम लेता रहा और उसकी 5 घण्टे बाद मौत हो गयी।,पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है, यदि पंकज प्रजापति मामले में जल्द ही न्याय नही मिला तो प्रजापति समाज पूरे देश मे उग्र आंदोलन करेगा।