चमोली l हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का निरिक्षण करने गई गुरुद्वारे की टीम हेमकुंड साहिब के प्रमुख पड़ाव घाघरिया से वापस लोट आई, टीम रामदुगी में बड़े हिमखंड को पार कर घाघरिया तक पहुंची,

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का प्रमुख पडाव घाघरिया से दो किमी0 पहले रामढुंगी में भारी हिमखंड टूटकर आस्था पथ पर आया हुआ है। यहां पर 20 फिट से अधिक का हिमखंड यात्रा मार्ग पर टूटकर आया हुआ है। गुरुद्वारे की टीम यात्रा मार्ग पर निरिक्षण के लिये गई थी लेकिन यहां पर भारी हिमखंड को पार कर घाघरिया पहुची,