राजनंदगांव l राजनंदगांव लगातार कुछ दिनों से राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र में पानी की कमी चल रही है । पानी की कमी का कारण शिवनाथ नदी मोहरा तट का पानी इस बार मार्च के पहले सप्ताह में ही सूख गया है और मटिया मोती नाले से पानी लाने की जरूरत पड़ गई है।

राजनांदगांव नगर निगम के निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा कर्मा ने बताया पानी की कमी हो गई है उससे निपटने के लिए इसलिए एक बार पानी दिया जा रहा है और जिस वार्ड में ज्यादा पानी की ज्यादा कमी है उससे निपटने के लिए टैंकर से पानी बड़ी कैपेसिटी वाली प्लास्टिक टंकी वार्ड में जगह-जगह भरा जिससे कि वार्ड वासीयो किसी भी समय में लगी पानी की टंकी से जल मिल सके.
