Source: Google

कौन है विवेक रामास्वामी  जो संभालेंगे डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी पद

Source: Google

विवेक रामास्वामी  एक अमेरिकी रजनीतिज्ञ और उद्यमी हैं ओहिया मे जन्मे विवेक के माता-पिता भारत के आप्रवासी थे।

Source: Google

विवेक  रामास्वामी  अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान की डिग्री हासिल की है और फिर येल लॉ स्कूल की पढ़ाई पूरी की।

Source: Google

 रामास्वामी ने एक बायोटेक कंपनी भी शुरू किया इसके अलावा उन्होंने 'वोक इंक.' सहित कई किताबे भी लिखी है। 

Source: Google

दोस्तों आपको जानकारी के तौर पर बता दे विवेक हिन्दू धर्म का पालन करते है लेकिन ईसाइयों के समान 'समान मूल्य' शेयर करते है.

Source: Google

विवेक रामास्वामी की सम्पत्ति की बात करे तो 2024 में फोर्ब्स के अनुमान के हिसाब से रामास्वामी की कुल संपत्ति 960 मिलियन डॉलर है.

Source: Google

बता दें कि इस बार  रिपब्लिक पार्टी की ओर से पहले विवेक ने भी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दावेदारी पेश की थी।

Source: Google

रामास्वामी अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग (DoGE) का नेतृत्व करेंगे। 

Source: Google

वहीं विवेक रामास्‍वमी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- एलन मस्क हम इसे हल्के में नहीं लेंगे।