सुबोध तिवारी
भिलाई नगर~ भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सेल कर्मचारियों के लंबित मांगों के संबंध में केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाक़ात की, मंडल का नेतृत्व सांसद विजय बघेल ने किया। कर्मियों ने मांग की है कि सेल कर्मचारी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों की 39 महीने का बकाया एरियर्स का जल्द भुगतान किया जाए, 19 महीने का बकाया पर्कस का भुगतान, ग्रेच्युटी सीलिंग हटाने, दुर्गा पूजा के पूर्व कर्मचारियों को सम्मानजनक राशि दिलाने, भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों को केंद्रीय मजदूरी दिये जाने, एचएसएलटी ठेका श्रमिकों को एस 1 अथवा डीपीआर में नियुक्त करने, 650 वर्ग फीट तक के आवास डीजे ऑथर लाइसेंस पद्धति में दिये जाने की मांग की गई है। उपरोक्त मांगों सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई सांसद बघेल के आग्रह पर केंद्रीय इस्पात मंत्री महोदय ने माँगो पर विचार करने का आश्वासन दिया।
इन्होंने की मुलाकात,,,,
प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष एवं एनजेसीएस सदस्य रवि शंकर सिंह जिला मंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता भिलाई इस्पात मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता आईपी मिश्रा उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय कोषाध्यक्ष रवि चौधरी उपस्थित थे।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862