सुबोध तिवारी
दुर्ग, नगरी निकाय दुर्ग में करोड़ों की सौगात देने आए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा के सवाल पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारी बहुमत के साथ सरकार में रहने के बाद भी सरकार से आउट हो गए अब उन्हें आत्म अवलोकन करने की जरूरत है,, बता दें कि सीएम साय ने लगभग 22 करोड़ 97 लाख के विकास कार्यों की सौगात के साथ ही विधायक गजेंद्र यादव द्वारा किये गए तीन मांगों इंदिरा मार्केट में मल्टी लेवल पार्किंग, रेलवे स्टेशन से साइंस कॉलेज तक केनाल रोड और निगम दुर्ग के लिए नए कार्यालय भवन को मंच से ही पूरा किए जाने की घोषणा भी कर दी।
इन विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन,,,,
सड़क सुरक्षा हेतु राजेन्द्र पार्क चौक में विकास कार्य, वार्डों में डामरीकरण एवं पेवर ब्लॉक गया नगर 33 के.वी. पावर स्टेशन के पास डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य वार्ड 15 सतनाम भवन आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क नाली निर्माण वार्ड 32 शिक्षक नगर में पानी टंकी एवं वाटर सप्लाई पाईप लाईन, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना, गोंडवाना भवन के प्रथम तल में अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य विधायक निधि अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य, प्रभारी मंत्री निधि अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य।