सुबोध तिवारी
भिलाई,, पहले अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 में वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग और योगा इवेंट के सफल आयोजन में देशभर से 33 केंद्रीय और राज्य पुलिस की टीमों ने हिस्सा लिया है । उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 गोल्ड, 05 सिल्वर और 04 ब्रोंज सहित कुल 12 मेडल अपने नाम कर लिए हैं इस तरह आयोजन में सबसे अधिक मेडल जीतने वालों अपना नाम शुमार कर लिया है।
प्रतियोगिता में अन्य पुलिस टीमों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा,,,
बीएसएफ (BSF): 03 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 04 मेडल जीते, राजस्थान पुलिस: 02 गोल्ड, 02 सिल्वर, 02 ब्रोंज सहित कुल 06 मेडल जीते, छत्तीसगढ़ पुलिस: 02 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 03 मेडल जीते, एसएसबी (SSB): 02 गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही, पंजाब पुलिस: 01 गोल्ड, 01 सिल्वर, 01 ब्रोंज सहित कुल 04 मेडल जीते, उड़ीसा पुलिस: 01 गोल्ड, 01 सिल्वर सहित कुल 02 मेडल जीते, सीआरपीएफ (CRPF): 01 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 02 मेडल जीते, महाराष्ट्र पुलिस ने 01 गोल्ड मेडल जीतने में सफलता पाई।
इनके हाथों हुए सम्मानित,,,,
मेडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि एडीजीपी, पीएचक्यू रायपुर दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला, रीजनल हेड बैंक ऑफ बड़ौदा दिवाकर प्रसाद सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।इस प्रतियोगिता ने पुलिस कर्मियों के बीच खेल भावना और उत्साह को बढ़ावा दिया है। आयोजन में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया, जिससे इस प्रतियोगिता को एक उच्च स्तर की सफलता मिली है ।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862
No Comment! Be the first one.