बलरामपुर l बलरामपुर जिला मे एक सूत्रीय मांग को लेकर सभी ग्राम पंचायत सचिव संघ के हड़ताल में बैठने से ग्राम पंचायत का विकास कार्य हुआ ठप,अपने एक सूत्रीय मांगों को लेकर डटकर बैठे हैं,पंचायत सचिवों ने सरकार पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप,मोदी के गारंटी के तहत प्रदेश के कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादे में एक सचिवों का वादा था जो कि प्रदेश के पंचायत सचिव का शासकीय करण किया जाएगा पर सचिव पर हुआ वादा खिलाफी,

भाजपा का डबल इंजन के सरकार के बाद भी सचिव संघ को किया गया अनदेखा,पूरे प्रदेश भर के सचिव का एक ही मांग है कि शासकीयकरण किया जाए,सचिवों के साथ सरकार ने किया वादा खिलाफी,सचिवों ने लगाया सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप,सचिव संघ ने कहा होगा मंत्रालय का घेराव,सचिव संघ के अध्यक्ष सूरजमल सोनी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश में प्रदेश सरकार द्वारा सभी सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किए थे,पर हम सचिवों के साथ सौतेला व्यवहार गया सिर्फ वादा खिलाफी किया जाता है,

हम सचिवों का मांग जल्द पूरा नई हुआ तो हम लोग 1/4/2025 को रायपुर मंत्रालय का प्रदेश भर का सचिवों के द्वारा घेराव किया जाएगा। सभी सचिव संघ ने सरकार को दी चेतावनी. डबल इंजन की सरकार पर लगाए हैं गंभीर रोग सचिव संघ के हड़ताल में जाने से 475 ग्राम पंचायत की विकास हुआ ठप