सुबोध तिवारी
#Durg, दुर्ग के गवली पारा स्थित सोने चांदी की एक छोटी सी फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई,, रिहायशी इलाके के एक मकान में यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी,, चार्जिंग में लगी ईवी स्कूटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उठी और चंद मिनटों में चिंगारी ने आग की लपटों का रूप ले लिया,, सुचना मिलते ही सिटी कोतवाली दुर्ग की पेट्रोलिग टीम मौके पर पहुँची,, दूसरी मंजिल पर फंसे दो पुरुष और एक महिला को तीनों आरक्षकों योगेश चंद्राकर नवीन यादव और उत्कर्ष सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर जोखिम उठा कर सकुशल बचा लिया,, सूचना पा कर मौके पर पहुँची फायर फाइटरों की टीम ने कड़ी मशक्क़त से आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि सिलेंडरों को फायर फाइटरों ने तत्काल आगजनी की जगह से बाहर निकाल दिया था नहीं तो आग की लपटें और भीषण रूप ले लेती।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862