ब्राह्मण रक्षा मंच ने फिल्म फुले से ब्राह्मण विरोधी नफरती दृश्य तुरंत हटाने की मांग की है। रविवार को ब्राह्मण रक्षा मंच के महन्त सतीश दास जी महाराज, महन्त सूरज गिरि जी महाराज, महन्त भोला गिरि जी महाराज, महन्त भूदेव शर्मा जी, आदिति शर्मा जी, पण्डित श्री शिवहरी शास्त्री जी , बीना शर्मा जी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप पांडेय ने फिल्म फुले का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि इस फिल्म के खिलाफ ब्राह्मण समाज जगह-जगह विरोध करेगा और

ब्राह्मणों के प्रति नफरत की जो भावना दिखाने का प्रयास किया गया है, जब तक वह सीन हटाया नहीं जाएगा या फिर जब तक इस फिल्म के प्रसारण पर रोक नहीं लगती है तब तक ब्राह्मण समाज के लोग चैन से नहीं बैठेंगे।