/
हत्या की गुत्थी सुलझने में एक बार फिर मुंगेली पुलिस को मिडी बड़ी सफलता। आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म कर पत्थर से मारकर दो चट्टानों के बीच छिपाकर हुआ था फरार।मामला खुड़िया थाना क्षेत्र का हैं जहां एक अज्ञात अर्धनग्न अवस्था में युवती की दो तीन दिन पुरानी लाश मिली थी ।सूचना लगने के दौरान बिलासपुर के थाना कोटा में गुम इंसान का शव होने के सम्बंध में संदेह पाया गया ।जिसके बाद मृतिका के परिजनों को शव की पहचान कराई गई जिस पर मृतिका के भाई ने मृतिका के दाहिने हाथ में लिखा L वाली गोदना,कान की बाली,गले में लाल धागा फूल शर्ट को देखकर अपनी बहन के रूप में पहचान गया ।आरोपी के पतासाजी के लिए सीसीटीवी फुटेज ,कॉल डीटेल और पूछताछ की गई जिसमें प्रथम दृष्टिया से यह पाया गया कि टिकरी निवासी कलीराम के साथ मृतिका से सम्बंध होने की जानकारी मिली थी ।जिसमें आरोपी कलीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि मृतिका को नौकरी दिलाने का दिलासा देकर उनके साथ शारिरिक सम्बंध बनाया था।जिसके कारण मृतिका से कलीराम को कानूनी कार्यवाही करने की बात से डरकर पत्थर से वारकर उनकी हत्या कर चट्टानों के बीच छिपाकर फरार हो गया था। जांच में यह पाया गया कि आरोपी ने हत्या से पहले उनके साथ दुष्कर्म किया था ।पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को ग्रिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत लेकर जेल भेज दिया ।
–