रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरुवार 1 अगस्त को स्थगित कर दिया गया है। सीएम साय के बस्तर प्रवास में रहने के कारण 1 अगस्त को जनदर्शन का आयोजन नहीं होगा।
जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन दो बार राजधानी स्थित सीएम साय के निवास कार्यालय में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इस दौरान नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। मुख्यमंत्री साय से मुलाकात करने, अपनी मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन सौंपने प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग आए थे।