खेल l मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से मिले 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. मुंबई की यह लगातार दूसरी हार थी. मुंबई को इस सीजन में पहली हार अपने होम ग्राउंड में हार झेलनी पड़ी है. वहीं, आरसीबी ने मुंबई को 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में हराया है.

मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने 17 रन, रयान रिकेल्टन 17, विल जैक्स 22, सूर्यकुमार यादव 28, तिलक वर्मा ने 56, नमन धीर 11, मिचेल सेंटनर 8 और हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 42 रन बनाए.
IPL 2025 के 20वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्द्धशतकों के दम पर बेंगलुरु ने वानखेड़े में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67, रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 खेली. वहीं, जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट झटके.