बालोद lबालोद जिला के आदिवासी विकासखंड डौंडी स्थित हिंदी और इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन में महिला समूह द्वारा पानी की तरह फीकी दाल और 119 बच्चों के पीछे 2 किलो आलू, 1 किलो मटर की सब्जी बनाकर बच्चों के हिस्सें में डाका डाला जा रहा है. हालात ये है कि दोबारा भोजन लेने पर बच्चों को ना तो सब्जी मिलती है ना ही दाल नसीब हो होती है.
बच्चे पेट भर भोजन भी नहीं कर पा रहे हैं. पलकों की मानें तो इसके पहले स्थिति इससे भी बदतर थी. लेकिन लगातार शिकायत करने के बाद कुछ सुधार हुआ था लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. मामले से कलेक्टर को अवगत कराए गया है.