सक्ती जिले के दशहरा मैदान डभरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करोड़ों रुपए के विकासकार्यों की घोषणा की। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने 1 अरब 45 करोड़ 5 लाख रुपए से अधिक के 170 विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने 141 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से निर्मित 152 कार्यों का भूमिपूजन और 3 करोड़ 46 लाख रुपए के लागत से बनने वाले 18 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 120 लाख रुपए की लागत से 12 कार्य, जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 36 लाख रुपए की लागत से 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 150.630 लाख रुपए की लागत से 1 कार्य और वन विभाग अंतर्गत 40.070 लाख रुपए की लागत के 1 कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 141 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से कुल 152 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उनके द्वारा भूमिपूजन किए जाने वाले कार्यों में जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 293.140 लाख रुपए की लागत से 33 कार्य, जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 92 लाख रुपए की लागत से 8 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2367.220 लाख रुपए की लागत से 3 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 91.960 लाख रुपए की लागत से 1 कार्य शामिल हैं।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को बांटी किताबें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल ने कार्यक्रम में एनडीए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 10 अभ्यर्थियों को किताबें भी बांटीं। जिला प्रशासन द्वारा 50 बच्चों को वर्ष 2023-24 की एनडीए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग दी जा रही है।