बलरामपुर l बलरामपुर जिले मे 16 जून का स्कूल खुलना था और पाठ्य पुस्तक और ड्रेस का बितरण करना था लेकिन काफी दिन बीत जाने के बावजूद बच्चो की पाठ्य पुस्तक बटवारा नहीं हो पाया है जिसको लेकर शिक्षा विभाग में कई सवाल खड़े हो रहे हैं जब इस बात को लेकर देवनारायण गुप्ता शिक्षक से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की पुस्तक में जो बारकोड लगा हुआ है वह सही ढंग से नहीं है और कई जगह ते ऐसे है जहां नेटवर्क की इशू आ रहा है जिसके कारण अभी तक बच्चों में पाठ्यपुस्तक वितरण नहीं हो पाया है शिक्षा अधिकारी ने बताया इसका जल निराकरण निदान करने में शिक्षा विभाग लगा हुआ है बहुत जल्दी इसका हम लोग निदान करेंगे.
