रायपुरl रायपुर केएक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है।
पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव नया बस स्टैण्ड के बाइक पार्किंग के पास एक व्यक्ति बोरी में गांजा रखा है और बेचने की फिराक में है। आरोपी ने अपना नाम मुजाहिद पिता अब्दुल मजीद उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 6 मोसीनपुरा पोस्ट हिवरखेडा भवानी मंदिर के पास थाना हिवरखेड तह. तेल्हारा जिला अकोला (महाराष्ट्र) बताया। जांच में आरोपी के कब्जे से प्लास्टीक बोरी में गांजा पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21.300 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 2,10,000 रुपए जप्त किया गया। साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।