रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में संपन्न हुई सीजीपीएससी परीक्षा-2023 (CGPSC Exam-2023) भी अब सवालों के घेरे में है। इस परीक्षा में सामने आई गड़बड़ी के बाद राज्य सरकार ने परीक्षा नियंत्रक का ट्रांसफर कर दिया. अब यह मुद्दा विधानसभा में भी उठ गया है। यहीं नहीं भाजपा विधायक ने भी कठोर कार्रवाई की मांग की है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने सीजीपीएससी परीक्षा में गलत उत्तर दिए जाने का मामला शून्यकाल में उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में परीक्षा नियंत्रक को स्थानांतरित कर दिया गया है, इससे यह मामला काफी गंभीर प्रतीत होता है। उन्होंने इस मामले में चल रहे सीबीआई जांच में इसे भी जोड़ने की मांग की।
CGPSC Exam-2023 में गड़बड़ी के मामले को लेकर मंत्री ओपी चौधरी (Minister OP Chaudhary) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि, सुशासन को समर्पित हमारी सरकार! अब युवाओं को न्याय के लिए इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है। पिछले दिनों लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सामने आई गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए परीक्षा नियंत्रक का तबादला किया है। हमारी सरकार युवाओं के साथ है और हर एक परीक्षार्थी को पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध करवाना हमारा कर्तव्य है।