मध्य प्रदेश l आने वाले 22 फरवरी को अंबेडकर नगर के 29 में स्थापना दिवस के मौके पर राजकीय हवाई पट्टी पर महोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं,


महोत्सव में तमाम मानी जानी हस्तियां शिरकत करेंगे और साथ ही साथ अपने शुरो का जादू बिखेरंगी कार्यक्रम में को चार चांद लगाने वाले भोजपुरिया गायक/एक्टर अक्षरा सिंह ,खेसारी लाल यादव ,अल्ताफ राजा जैसे तमाम लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे साथ ही साथ स्थानीय कलाकार भी अपना जलवा दिखाएंगे या कार्यक्रम 3 दिन के लिए रहेगा जिसको बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा.
