संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दोनर में एक भयानक घटना घट गई जिसे सुनकर लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है.. एक 14 साल के आठवीं कक्षा के छात्र ने 27 साल के युवक को चाकू मार कर मौत की नींद सुला दिया.
तत्परता से पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है..नशा इतना भयानक होते जा रहा है कि इसके लिए अब शायद कोई उम्र नहीं बच रहा है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक सभी नशे के गिरफ्त में हैं और जाने अनजाने में ऐसी घटना को अंजाम दे जाते हैं जिनकी इसके उन्हें अहसास भी नहीं होता ।
ऐसी ही एक घटना ग्राम दोनर में सामने आई है। जहां पर कक्षा आठवीं के छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मेहमान आए 27 साल के युवक की हत्या कर दी। ग्राम दोनर निवासी लीलाराम साहू ने पुलिस को बताया कि उसके मामा जीवराज का लड़का त्रिलोक साहू ग्राम रांवा अपनी बुआ को छोड़ने दोनर आया हुआ था। लीलाराम ने बताया कि उसका भांजा प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में पढ़ता है जिसे गांव का एक लड़का बार-बार परेशान करता था। आज उसके भांजे को मारा भी था। इसी बात को लेकर उसकी नानी और इन लोग स्कूल गए हुए थे। वापस जब लौट रहे थे तो मिडिल स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा आठवीं का छात्र वह लड़का अपने दोस्तों के साथ रास्ता रोकने लगा।
इसी बात पर कहासुनी हुई। उस नाबालिक छात्र ने चाकू से त्रिलोक के गले में वार कर दिया। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही DSP केके वाजपेई, अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश मराई, एएसआई राजेंद्र सोरी जिला अस्पताल पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी का अनुसार आरोपी का गैंग है और हमेशा नशे की हालत में रहते हैं । कभी-कभी तो वह स्कूल भी चाकू लेकर पहुंचता था।
इस संबंध में डीएसपी के के वाजपेई ने बताया कि त्रिलोक अपनी बुआ को छोड़ने दोनर गया हुआ था। स्कूल में भांजे को परेशान करने की बात पर नाबालिक ने इस पर गले में वार कर दिया जिसके मौत हो गई नाबालिक को हिरासत में ले लिया गया है बाकी लोगों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।