रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले में 141 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास के लिए 355 करोड़ 49 लाख 94 हजार रूपए के 133 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। इनमें 154 करोड़ 69 लाख 02 हजार रूपए की लागत से 50 कार्याें का लोकार्पण और 200 करोड़ 80 लाख 92 हजार रूपए के 83 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर वन मंत्री श्री अकबर इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Trending
- 16 जून को स्कूल खुलना था और पुस्तक और ड्रेस का वितरण करना था लेकिन अभी तक नहीं हो पाया..
- जुलाई में भारत में लॉन्च होने वाली कारें
- DOJ का ऐप्पल पर अंतर्विरोध
- Xiaomi YU7 कार की डिलीवरी में देरी
- Vicky Kaushal की Chhaava अब तक ₹601 करोड़ भारत में कमाकर सबसे बड़ी हिट बन चुकी है, जबकि Housefull 5 भी ₹236 करोड़ पार…
- जुलाई का महिना बॉलीवुड के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। छोटे और बड़े सितारों की कई फिल्में रिलीज हो रही हैं,
- NHL ट्रेड चर्चा ,NHL में नोआ डॉब्सन और जॉर्डन क्यूरो को लेकर खबरें हैं।
- ICC द्वारा नियमों में बदलाव