छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में बमलेश्वरी मंदिर जो की प्रसिद्ध मंदिर है मंदिर की व्यवस्थापन कार्य के लिए हर दिवस में चुनाव किया जाता है जिसमें 15 व्यक्तियों का समूह बनाकर दो चुनाव समूह चुनाव लड़ने ए रहे हैं जो चुनाव समूह जीत कर आता है वह बहुमत के आधार पर मंदिर में अपनी सेवा देता है इसी क्रम में मातेश्वरी सेवा सदन चुनाव में जीत हासिल की है वर्तमान में निर्वाचित समिति में अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को बनाया गया है मंदिर समिति के चुनाव में मतदान करने शहर के आम निवासी जो क्रांति को मानते हैं उनको सदस्य बनाया जाता है सरसों भी तीन श्रेणी में बांटा जाता है ऐसे संरक्षण श्रेणी आजीवन श्रेणी साधारण श्रेणी यही सदस्य अपने मतदान करते हैं वर्तमान में मंदिर ट्रस्ट की सरकार ने मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति फिर पानी परिसर में सर्वसाधारण की बैठक को बुला आज मंदिर मे आए हुए की समिति को सदस्यों के बीच पेश किया हैमां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति के मंत्री महेंद्र परिहार 19 करोड़ का बजट पेश किया है यह बजट 2023 24 वर्ष का है आए वैसे संबंधित सभी जानकारी आप सभा में क्रमवार बताया गया है
Trending
- हाइड्रेशन न भूलें
- अप्रैल में अमेरिका ने सभी देशों पर 90‑दिन की “reciprocal tariff” की निलंबित अवधि शुरू की थी, जो 9 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही है..
- मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरी.
- मुख्यमंत्री श्री साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ : इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ बनेगा देश का अग्रणी राज्य
- 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन..
- 16 जून को स्कूल खुलना था और पुस्तक और ड्रेस का वितरण करना था लेकिन अभी तक नहीं हो पाया..
- जुलाई में भारत में लॉन्च होने वाली कारें
- DOJ का ऐप्पल पर अंतर्विरोध