प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को ईमेल भेजकर रणबीर कपूर ने सप्ताहभर की मोहलत मांगी है। साथ ही महादेवबुक ऐप की जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
ईडी ने उन्हें महादेव ऐप का प्रमोशन करने, महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के वैवाहिक समारोह में परफॉर्म करने और (Ranbir Kapoor Mahadev App conection) इसके एवज में हवाला के जरिए रकम लेने पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 6 अक्टूबर को रायपुर के ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थिति दर्ज (Ranbir asked for 1 week’s time from ED) कराने कहा गया है।बताया जाता है कि उपस्थिति दर्ज कराने पर ईडी महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के प्रमोशन करने, इसके एवज में रकम के भुगतान की प्रक्रिया, प्रमोशन कराने वाले के संबंध में पूछताछ कर बयान लेंगी। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि रणबीर सहित अन्य लोगों को नोटिस (Mahadev App Scam) जारी की गई है। इसकी तामिली होने पर रणबीर ने 7 दिन का समय मांगा है। उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि महादेव ऐप का सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर द्वारा प्रमोशन करने के इनपुट मिले थे। वहीं प्रमोशन के एवज में महादेव ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्रारा हवाला के जरिए रकम का भुगतान करने की जानकारी मिली थी।
417 करोड़ जब्त ईडी ने 15 सितंबर को प्रेस नोट जारी कर बताया था, महादेव ऐप प्रकरण में अब तक 417 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां जब्त की गई है। इसमें नकदी, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी शामिल है। यह कार्रवाई रायपुर, भोपाल, मुंबई व कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी कर जब्त करना बताया गया था।