भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हर बार नए साल की शुरुआत मजदूरों के साथ करते हैं. इस बार भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन के पास मजदूरों के बीच नए साल की शुरुआत करने पहुंचे. उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नववर्ष की प्रदेशवासियों को बधाई दी.इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी नई शुरुआत मजदूर साथियों के साथ किया है, हर बार करते हैं. ये परम्परा हम जारी रखे हैं, मजदूरों के हित में हमारी सरकार ने शुरू किया. गरीब के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ सके इसलिए लिए हमने आत्मानंद स्कूल खोले, आज पूरे देश में 5 किलो राशन मिलता हैं, हमारी सरकार 35 किलो देना शुरू किया, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जेनेरिक मेडिकल, हार्ट बाजार क्लिनिक योजना, मोहहल्ला में जाकर गरीबों का इलाज किये, सभी वार्ड में मेडिकल मोबाइल यूनिट जाता था, तमाम प्रकार के इलाज होते थे, ये सब हमने शुरू किया. गरीबों की आय बढ़े इसके लिए गौमाता की सेवा के माध्यम से गोबर गौमूत्र खरीदे, लाखों परिवारों की आय बढ़ी, स्व सहायता समूह की महिलाओं को काम दिया, मेहनतकश साथी को सम्मान देना का काम किया, मजदूर दिवस के दिन बोरे-बासी, चीला-फरा, अंगाकर रोटी का भी मजा लिए, जब हम सरकार में थे तो ये सब शुरुआत किये थे. 2024 मंगलमय हो यही कामना है.
Trending
- 103 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगा मौका-25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप
- नकली पनीर का बड़ा जखीरा बरामद: गोकुल नगर स्थित डेयरी से 1 हजार किलो डिब्बाबंद पनीर जब्त
- क्या अब दुकानदारों को भी मिलेगी पेंशन ?
- वक्फ संपत्तियों की स्थिति 5 मई तक रद्द नहीं की जाएगी
- 10 साल बाद आरसीबी ने वानखेड़े में मुंबई को हराया,
- तीन दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन मेँ मुख्यमंत्री मोहन यादव..
- जैन मुनि संतो और पुजारियों पर हमले चिंताजनक युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप कर कठोर दंड देने की मांग की..
- भाजपा नेताओं पर प्राणघातक हमला,दी गंभीर घायल,यूपी से लेकर रीवा के थानों में न्याय पाने के लिए लगा रहे गुहार.