महासमुंद। जिले में नेशनल हाईवे पर खड़े धान से लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. इससे ट्रक पर लदा 35 प्रतिशत धान जलकर खाक हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. हादसा तुमगांव थाना क्षेत्र का है.
, ट्रक क्रंमाक CG06 GB 8233 पंचर होने के कारण एनएच 53 पर कौवाझर के पास खड़ी थी. इस दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई. जैसे ही चालक ने गाड़ी में आग लगे देखी तो उसने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पर लिया है.