कोयलीबेड़ा ब्रेकिंग
कोयलीबेड़ा थाना से 1 किलोमीटर की दूरी पर बिजली विभाग ऑफिस के पास स्थित नर्सरी पर खुटगॉव रोड़ मे 2 बैनर बांध कर नक्सलीयों संघटन के द्वारा त्रि- दिवसीय संगीतमय मानसगान सम्मेलन को बहिस्कार कर आर.एस.एस. भाजपा को मार भगाने की बात कही है और भाजपा विधायक विक्रम उसेण्डी साथ ही कार्यक्रम को बहिष्कार करने की जिक्र किया । संगीतमय मानसगान आयोजक समिति कार्यकर्ता. अरूण ठाकुर. रामकुमार आचले, ईश्वर कौशल, अजय साहू, मुकेश सहारे, राजू शाडील्य को मार भगाने की बात कहीं गई है सी०पी० आई० माओवादी रावघाट एरिया कमेटी के द्वारा बैनर के मध्यम के बहिष्कार करने की जिक्र किया गया है।