बिलासपुर।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यहाँ बिलासपुर पहुंची छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल तोड़ स्टॉपर पर जा घुसी. जिसके बाद रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. रेलवे की लापरवाही के चलते ये बड़ी दुर्घटना हो सकती थी .फ़िलहाल हताहत की कोई सूचना नहीं मिली है .
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात 9:30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 8 में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन बिलासपुर प्लेटफार्म के डेट एंड स्टॉपर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी ट्रेन का सामने वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया . हालाँकि ट्रेन की रफ्तार कम होने के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है .