रायपुर। त्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा आज बलौदाबाजार दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने उन्होंने आम नागरिकों की सुविधा के लिए कार्यालय का विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया. इसके बाद मंत्री टंकराम वर्मा कबीर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां कबीर समाज के लोगों ने उनका परंपरागत रूप से अभिनंदन किया. वहीं छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की जिला इकाई ने पेंशनर भवन में मंत्री टंकराम वर्मा को सम्मानित किया.
कबीर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां, इस अवसर पर कबीर समाज के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री का परंपरागत रूप से अभिनंदन और सम्मान किया। इस दौरान मंत्री टंकराम ने सम्बोधन में संत कबीर की शिक्षाओं को याद करते हुए कहा कि, संत कबीर के संदेश युगों-युगों तक समाज को नई दिशा और मार्गदर्शन देते रहेंगे। समाज को जागरूक करने में और सामाजिक बुराईयों को दूर करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.