रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का दो दिनों का मंथन आज खत्म हो गया. 26 जनवरी शुक्रवार को दिनभर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. 27 जनवरी शनिवार को चुनाव समिति की बैठक वरिष्ठ नेताओं के साथ दिनभर चली.
रजनी पाटिल ने कहा बैठक में यह आग्रह भी किया गया है कि वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम को लेकर कहा कि हमने उनसे भी आग्रह किया है. पार्टी आलाकमान का जो फैसला होगा उसे स्वीकार करना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ के जो दबंग नेता हैं उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए.