कोटा में JEE एग्जाम की तैयारी कर रही कोचिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बोरखेड़ा में रहने वाली निहारिका का मंगलवार को एग्जाम होना था। बताया जा रहा है कि पढ़ाई की वजह से वह डिप्रेशन में थी। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
24 जनवरी को भी जवाहर नगर इलाके में एक कोचिंग छात्र मोहम्मद जैद ने मानसिक तनाव के चलते सुसाइड किया था। छात्र के सुसाइड की वजह पढ़ाई में डिप्रेशन भी सामने आया था। फिर से एक और छात्रा के सुसाइड से सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।