रायपुर। विजय बघेल ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। विजय बघेल ने अपने वकील विजय झा के जरिए याचिका पेश की थी। याचिका में पूर्व सीएम और पाटन से विधायक भूपेश बघेल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। झा ने कोर्ट से कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश बघेल के द्वारा समय सीमा खत्म होने के बाद भी पाटन विधानसभा की जनता से ढोल बाले के साथ संवाद करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है।
जिस पर विजय बघेल ने कोर्ट से भूपेश बघेल की विधायकी समाप्त करने की मांग की है। इस पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस पी.पी. की बैंच में की गई है। इस मामले की अगली सुनवाई को 26 फरवरी तक के लिए अब आगे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही इलेक्शन कमिशन को भी हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए तलब होने के लिए कहा गया है।