, रायपुर: जूनियर डॉक्टरों ने अपनी समस्याओं को लेकर चिकित्सा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की. इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्य के एमबीबीएस ग्रामीण बॉन्ड पोस्टिंग में हो रही देरी को लेकर बातचीत की।
1) MBBS 2017 बैच के 189 उत्तीर्ण चिकित्सकों (बिलासपुर और जगदलपुर) की Rural bond list 7 अक्टूबर 2023 को आदेश जारी की जा चुकी थी, इसके पश्चात वे सभी अपनी सेवा में कार्यरत हैं जबकि हम 2017 बैच के शेष 246 उत्तीर्ण चिकित्सकों (रायपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, अंबिकापुर) की Rural Bond list चुनाव एवं आचार संहिता के कारण वर्ष 4.5 महीना से विलंबित है| गौरतलब है कि राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचरण संहिता संबंधी मार्गदर्शिका के प्र 51 (xxii) में आदेश जारी करने के निर्देश थे|
2) वैश्विक कोविड महामारी के कारण हमारा 5 ½ साल का MBBS कोर्स 6 महीने के विलंब से 6 साल मे पूर्ण हुआ | जिससे हमारे प्रदेश के चिकित्सक पूरे देश के 2017 batch के चिकित्सको से पीछे है जिसके कारण हम 2 राष्ट्रीय परीक्षाओं से वंचित रहे|
3) गौर तलब है की पिछले सरकार के निर्देश से हमे MBBS पश्चात भी Permanent Registration नही दी जा रही है जिसकी जरूरत हमे Rural Bond मे MLC एवं Postmertem cases मे पड़ती है|
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मुद्दे को सुनते हुए कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से लेकर देखेंगे और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के चलते हुई देरी को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने पत्र को ACS और संचालनालय को प्रेषित करते हुए डॉक्टर्स को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित कदम उठाएगी।
पूर्व छत्तीसगढ़ इंटर्न प्रतिनिधि डा हिमांशु सिन्हा एवं डा दिलीप साहू ने बताया, प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के MBBS 2017 बैच के चिकित्सको ने अपना MBBS INTERNSHIP सितंबर 2023 को पूर्ण कर लिया था जिसके उपरांत 2 वर्ष की अनुबंधित ग्रामीण सेवा देने के लिए पात्र थे