।
एंकर – बिलासपुर में निजी वाहन चालक कल्याण सेवा समिति के नेतृत्व में आज सभी निजी वाहन चालकों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 15 हजार वेतन,निर्धारि समय पर वेतन देना,पी एफ नियम लागू करना,कार्य अवधि का समय निर्धारित,ओवर टाइम डयूटी का बोनस साथ ही खर्चा भत्ता का देने की मांग की है।
वर्तमान में ड्राइवरो को 7 हजार दिया जा रहा है। जो कि उनके जीवन यापन करने के लिए बहुत ही कम है। वेतन बढ़ाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। मांग पूरा नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की बात कही है।