रायपुर।जिले के नए एसपी संतोष सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रहे है। वहीं अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। सभी थानों की पुलिस ने रात्रि गस्त बढ़ा दी है। वहीं एएसपी लखन पटले ने पुलिस अधिकारियों को रात में जांच करने और शहर के सभी जगहों पर नजर बनाए रखने के लिए हिदायत दी है।
रात्रि गस्त के दौरान 115 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले ने ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। नाइट गस्त में तैनात सभी अधिकारियों, पेट्रोलिंग पार्टी, पॉइंट ड्यूटी स्टॉफ, चेक गस्त अधिकारियों, डायल 112/ERVs को पूरी सतर्कता से ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी।