रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए आज शाम 6 बजे तक ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म लिए जाएंगे। उसके बाद फॉर्म नहीं लिए जाएंगे। पब्लिक पोर्टल भी बंद कर दिया जाएगा। तारीख बढ़ाने को लेकर अभी कोई विचार नहीं किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि 21 फरवरी को आवेदनों की सूची प्रकाशित कर दावा-आपत्ति मंगाई जाएगी। इसके लिए सूची को गांव और वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने और इसकी मुनादी करने के भी निर्देश दिए हैं।