रायपुर।गोबर खरीदी को लेकर विधायक लता उसेंडी ने सवाल किया। लता उसेंडी ने कहा कि, गोबर खरीदी के लिए सरकार ने क्या कोई अलग से मद रखा है? इस पर मंत्री ने कहा- गोठान समिति है उसी के अनुसार गोबर खरीदी का मद रखा गया है।
विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी जानकारी में कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने कम गोबर बेचा है, लेकिन उनके नाम पर ज्यादा खरीदी दिखाई गई है। उसेंडी ने कोंडागांव के एक किसान का उदाहरण देते हुए बताया कि उस किसान के पास केवल 10 मवेशी है और उन्होंने केवल 52 हजार किलो गोबर बेचा है, लेकिन उनसे खरीदी 52 लाख किलो से ज्यादा बताई गई है।
उसेंडी ने कहा कि पैरा परिवहन की जांच हो रही है तो क्या गोबर खरीदी को भी उसमें शामिल किया जाएगा? इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सहमति दे दी। इस पर स्पीकर डॉ. रमन ने कहा कि ठीक है पैरा परिवहन के साथ इसकी भी जांच विधानसभा की समिति से करा ली जाएगी।