राजनांदगांव। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ममता नगर में शनिवार शाम पुरानी रंजीत के चलते एक युवक पर दो लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए पेन्ड्री के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को संत रविदास बाबा की 647 जयंती पर समाज के अनुयायियों ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली थी। शहर के मोतीपुर, शंकरपुर और रामनगर से समाज के लोगो ने बडी संख्या मे शोभायात्रा निकाली गयी। जैसे ही शोभायात्रा ममता नगर चैक पर पहुंची पुराने विवाद पर दो युवकों ने अपने ही मोहल्ले के रामनगर निवासी एक युवक पर चाकू से वार करके घायल कर दिया था। पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए देर रात को ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।