जशपुरlकोतबा चौकी क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों एक महिला की लाश मिली थी. इस मामले में जशपुर जिले के कोतबा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में भाई ने अपनी सगी बहन के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़ित बड़ी बहन ने घटना के बारे में जब मां को बताने की धमकी दी तो भाई ने बहन की हत्या कर दी.
यह घटना 22 फरवरी 2024 की है, जहां आरोपी युवक ने शराब के नशे में धुत होकर जब उसकी पत्नी ने उसके साथ सोने से मना कर दिया तो जमीन विवाद के चलते अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बहन के शरीर को दांत से जख्म पहुंचाया, फिर उसकी हत्या कर शव को गांव में ही एक खेत में फेंक दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने FSL व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. आरोपी के भाई को बुलाए जाने पर उन्होंने शव पहचानने से इंकार कर दिया.
पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी भाई ने जुर्म कबूल कर लिया. एसपी शशि मोहन सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी भाई व बहन के बीच जमीन को लेकर विवाद था. इस दौरान आरोपी भाई ने बड़ी बहन के साथ अनाचार कर उसे गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. उसके शव को घर से महज कुछ दूर एक खेत मे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302, 376,201 के तहत आज उसे जेल भेज दिया है.