गरियाबंदl कारोबारी प्रसन्न तायल के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर 5.50 लाख रुपये नगद समेत लगभग 9.65 लाख के सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. पूरा परिवार 24 फरवरी से परिजनों के विवाह समारोह में गए हुए थे. सोमवार को जब प्रसन्न तायल दोपहर को घर वापस आए तो उनके कमरे का ताला टूटा हुआ मिला. बड़े बेटे मनीष के कमरे का भी ताला तोड़ा हुआ दिखा. अंदर घुसते ही पता चला की चोरों ने नगदी और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर लिए है. पीड़ित परिवार ने बताया कि सोने की 12 अंगूठी, एक चेन, एक हार, दो चूड़ी, दो झुमका कुल 126 ग्राम सोने की चोरी हुई है.
घर के पीछे कई किरायेदार भी रहते हैं. मकान मालिक के नहीं होने के बावजूद चहल पहल बनी हुई थी. ऐसे में चोर छत के ऊपर से कुंडी काटकर पहले नीचे उतरा. फिर दोनों कमरों का ताला तोड़कर नगद और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गया. चोर चांदी के सामान नहीं ले गया. उसे यह भी पता था कि कारोबारी के घर पीछे में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. शुक्रवार से परिवार बाहर है. जो सोमवार तक आएंगे. इसकी जानकारी भी थी. ऐसे में शनिवार को रेकी के बाद रविवार की रात बड़े आराम से चोर ने घटना को अंजाम दिया. क्योंकि मकान मालिक के कहने पर उनका एक कर्मी शनिवार को घर का चक्कर लगा के गया था. तब सब कुछ ठीक था.