राजिम lछत्तीसगढ़ की धर्मस्व नगरी में आयोजित राजिम कुंभ कल्प का मंगलवार को चौथा दिन है। कुंभ समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा के मुताबिक पंडित प्रदीप मिश्रा 4 मार्च को कुंभ में पहुंचेंगे। उनके आने की सहमति मिल चुकी है। अन्य संतों से भी चर्चा हो रही है। उनकी सहमति भी जल्द मिल जाएगी।
कुंभ में आज राउत नाचा, रामधुनी, जसगीत और फागमंडली कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैl