सीएम विष्णु देव साय की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। ऐसे में बताया जा रहा है की एक व्यति पिस्टल लेकर सीएम विष्णु देव साय के घर पहुंच गया। जिसके बाद अब तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह घटना 25 फरवरी की है जब वह सीएम साय से मुलाकात करने पहुंचा। बताया जा रहा है की पिस्टल लाइसेंसी थी लेकिन सीएम से मुलाकात के पहले ही उसकी धार पकड़ कर ली गई और उसे वहीं रोक कर पिस्टल जब्त कर लिया गया।
जो व्यक्ति पिस्टल लेकर अंदर आया है वह वीआईपी गाड़ी के माध्यम से अंदर आया था। इस वजह से उसकी चेकिंग नहीं हो पाई। हालांकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने से पहले ही उसके रोक लिया गया। जिसके बाद अब तीन को सस्पेंड और मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।