रायपुरl भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं । इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ से 870 युवाओं का चयन हुआ है। बता दें कि, यह भर्ती जांजगीर चांपा जिले में दिसंबर 2023 में आयोजित की गई थी।कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट जॉइन इंडियन आर्मी joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। इन सभी 870 सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 5 मार्च की सुबह 7:30 बजे नया रायपुर स्थित भारतीय सेना के भर्ती कार्यालय में पहुंचना होगा।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयनित प्रदेश के 870 युवाओं को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश सेवा के लिए आप सभी का ये उत्साह, ये जज़्बा सराहनीय और स्वागतेय है। मां भारती के वीरों, आप सबको पुनः खूब बधाई। जय हिंद.