बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक 18 साल के युवकी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की लाश मुंगेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग के ग्राम जोरापरा में मिली। मृतक की पहचान तखतपुर के वार्ड क्रमांक 14 बेलसारी निवासी 18 वर्षीय योगेश खांडे के रूप में हुई है।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि, युवक का मोबाइल और मोटरसाइकल गायब है, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।