, बिलासपुर। बिलासपुर जिले के नशेड़ी शिक्षक संतोष केंवट को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक संतोष केंवट का स्कूल के भीतर और प्रधानपाठिका के सामने बैठकर शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई।
मस्तूरी विकासखंड के मचहा जनपद प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक संतोष केंवट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूल में शराब शिक्षक संतोष केंवट प्रधानपाठिका के सामने बैठकर पैग बना रहा है। जब इसका विरोध किया गया तो शिक्षक के तेवर ही अलग दिखा।
इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए डीईओ ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया साथ ही जांच के भी निर्देश दिए है।