जशपुर।पत्थलगांव-बहमा मार्ग पर बाइक से गिरकर युवक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बैग से अवैध देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस मिले. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्थलगांव SDOP भानूप्रताप चन्द्राकर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. उसे पहले उपचार के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसके पास हथियार कहां से आयाl