यूथ के बीच मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram ने अपने यूजर्स के लिए मैसेज एडिट करने का फीचर रोल आउट कर दिया है. इस नए फीचर के आने के बाद अब डायरेक्ट मैसेज (DM) में भेजे गए मैसेज 15 मिनट तक एडिट किए जा सकेंगे, 15 मिनट के बाद एडिट नहीं नहीं होगा. इसके अलावा पिन चैट, थीम चेंज और रीड रीसिप्ट जैसे फीचर का इस्तेमाल भी अब इंस्टाग्राम यूजर्स कर पाएंगे.
Instagram की स्वामित्व कंपनी मेटा के अनुसार यह नया फीचर टाइपो की गलती से यूजर्स को बचाएगा. इस फीचर के आने से पहले टाइपो की गलती वाले या गलती से भेजे गए मैसेज को सिर्फ डिलीट करना का ही ऑप्शन था. आइए जानते है इंस्टाग्राम पर मैसेज कैसे एडिट कर पाएंगे. बता दें कि यह फीचर व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम पर काफी समय से है.
- इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले अपने Instagram एप को अपडेट करें.
- जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं, उस मैसेज को थोड़ी देर दबाकर रखें.
- उसके बाद आपको edit का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें और मैसेज को एडिट करें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से ही मैसेज को एडिट करने की सुविधा है.
WhatsApp की तरह ही Instagram भी अब तीन DMs और ग्रुप चैट को पिन करने की सुविधा दे रहा है.इंस्टाग्राम अब आपको यह तय करने देगा कि कौन देख सकता है कि आपने उनका डीएम पढ़ा है या नहीं. नया फीचर यूजर्स को सभी या विशिष्ट चैट के लिए रीड रिसीट को चालू या बंद करने देती है.
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को‘Backdrop’ नाम दिया गया है. इसकी जानकारी मेटा के जेनरेटिव एआई प्रमुख अहमद अल ढाले ने दी है. फिलहाल बैकड्रॉप फीचर केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.