रायपुर। रायपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ’शक्ति’’ यंग इंडियन का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए प्रीमियर वूमेन कानक्लेव (महिला उद्यमी सम्मेलन) “शक्ति” का आयोजन सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) और यंग इंडियंस (वाय आई) रायपुर चेप्टर की ओर से किया गया. इस आयोजन में अलग-अलग विषयों पर खुली चर्चा हुई. साथ ही अलग-अलग क्षेत्र से आई महिलाओं ने अपनी कठिनाइयों के बारे में बात रखी है. इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स महिलाओं ने अपना मार्गदर्शन भी दिया.
“वाय आई” (यंग इंडियंस) रायपुर वोमेंस कांक्लेव को लेकर अनुजा भंडारी ने बताया कि इस तरह का यह पहला कानक्लेव है. जिसमें रायपुर की 80 से अधिक महिला सदस्यों सहित विभिन्न क्षेत्र की महिला उद्यमी करीब सैकडो की संख्या में भाग ली है. आयोजन में हिस्सा लेने से महिलाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है. साथ ही हमारा उद्देश्य है कि महिलाओं को किस तरह से शशक्त बनाया जाए. चेंज मेकर्स को पहचानना, सीखना, पैनल चर्चा, नेटवर्किग, बिजनेस कोच और मनोरंजन कानक्लेव में प्रमुख रूप रखा गया.
सामाजिक उद्यमी के रूप में डिंपल कौर (छत्तीसगढ़ को पैडवुमन ), कविता देव नदीमपल्ली (मिलेट मां), नम्रता जैन( संस्थापक एक्यूलेगल और संस्थापक स्वयंसेवक हेडस्टार्ट छत्तीसगढ़) एवं प्रेमलता अग्रवाल (पदमश्री) ने अपने विचार रखें.