मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है। यहां एक पति अपनी पत्नी के लिए जब 30 रुपये की लिपस्टिक लाया तो उसके शादीशुदा जिंदगी में भुचाल आ गया। तलाक तक की नौबत आ गई।
दरअसल पत्नी ने 30 रुपये की लिपस्टिक को इतना महंगा समझा कि वह रूठकर अपने मायके ही चली गई। उसने जोर देकर कहा कि उसके पति को केवल 10 रुपये या उससे कम कीमत की लिपस्टिक ही खरीदनी चाहिए।
थाना एत्मादपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी मथुरा जिले के महावन की रहने वाले युवक से साल 2022 में हुई थी। उसका पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पत्नी ने उससे लिपस्टिक मंगवाई थी। जब वह 30 रुपये की लिपस्टिक लेकर घर पहुंचा तो पत्नी ने लिपस्टिक जमीन पर फेंक दी और कहा कि वो इतनी महंगी लिपस्टिक क्यों लेकर आया है। इतना ही नहीं परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा में पत्नी ने आरोप लगाया कि पति फिजूल खर्च करता है और भविष्य के लिए पैसे नहीं बचाता है।पत्नी पिछले एक महीने से मायके में रह रही है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में आने के बाद काउंसलर सतीश खीरवार ने बताया कि दोनों में महंगी लिपस्टिक लाने को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल, दोनों के बीच समझौता हो गया है।