धमतरी। महासमुंद लोकसभा सीट से पार्टी ने वर्तमान सांसद चुन्नीलाल साहू का टिकट काट कर पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
लोकसभा टिकट मिलने के बाद रूप कुमारी चौधरी का आज प्रथम धमतरी आगमन हुआ। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनको जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भेट मुलाकात की। साथ ही मोदी की गारंटी को लेकर डोर टू डोर संपर्क करने की अपील की। वही लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भी जीत का दावा किया ।